मुक्तिधाम तक बनाए जाने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया

0

छकतला। मुक्तिधाम तक बनाए जाने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। कई वर्षों की मांग के बाद ग्रामीणों को सी रोड़ और चतुबरे की स्वीकृति मिली है।  5 लाख 57 हज़ार की लागत से सीसी रोड बनेगा। इस अवसर पर सरपंच सुरेश ठकराला दुहरसिंह पटेल, अम्बी बामनिया (दादा), रमणलाल वाणी, अश्विन राठोड़, आमीर मंसुरी, राहुल वाणी, राजेश कहार, मुकेश बामनिया, मुकेश चौहान, नरेन्द्र कलेश, वीर सिंह भाई, ज्ञानजी भाई, आदि रहे मौजूद। 

पन्द्रहवीं वित्त से और मिला किया भूमि पूजन 

बखतगढ़ मेन ऱोड से सुधीर के घर तक सीसी रोड़ लागत 6 लाख रुपए,  फुलमाल रोड़ नाली दोनों साईट 16 लाख रुपए, आलीराजपुर रोड़ पर 6 लाख रुपए की नाली निर्माण होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.