खेत से चुराने के बाद बकरी काट रहे थे, पुलिस ने गिरोह को पकड़ा

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

करेटी ग्राम में बकरी चोर गिरोह को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा है। हथियार के दम पर खेत में चरती हुई बकरी को चुरा कर ले जा कर काटते हुए तालाब किनारे पकड़ा है। आरोपी राघव पिता इंद्र सिंह निवासी मेंडा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने सुनील पिता जवान सिंह, सुंदर पिता किसन, कलम सिंह  निवासी ग्राम मेंडा डावर फ़लिया के रहने वाले अपने साथियों के साथ में तालब किनारे बकरी काटने की बात कही। बकरी मालिक ग्राम बड़ी करेटी के बहादुर पिता जुवान सिंह ने की सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव वालों के साथ में मौके पर जाकर बकरी काटते हुए तालाब किनारे चोरों को हथियार सहित पकड़ा। पुलिस को सूचना कर चोरों को चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर इन धाराओं में 303 (२) 325 बी एन एस कार्रवाई कर मुलजिम को गिरफ्तार किया अन्य मुलाजिम की तलाश जारी है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.