झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट। क्रोध का परिणाम अंत में विनाश ही होता है, क्रोध से बचकर ही हम अपना जीवन संतुलित और सौहार्दपूर्ण कर सकते है, प्रसन्न होकर जी सकते है। मीठा बोले, मधुर बोले, अच्छे और मीठे शब्दों से आपसी रिश्ते और प्रगाढ़ होते है। क्रोध में प्रभु को याद करे ऐसा करने से क्रोध समाप्त होता है, हम हमेशा संसार के होकर प्रभु को पुकारते है। हम श्रीरामजी के होकर रामजी को पुकारे, हम श्रीठाकुर जी के होकर ठाकुरजी को पुकारे ऐसा करने से हमारी अनेक जन्मों की बिगड़ी बात सुधार जाएगी। प्रभु का स्मरण जरूरी है। ऐसा करने से हमें सकारात्मक जीवन की प्रेरणा मिलती है। यह बात बालव्यास राधा स्वरूपा पूज्या जया किशोरी ने वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब मेघनगर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन कही। किशोरी जी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही भावुक वर्णन किया, जिसके अंतर्गत उनकी पहली बाल लीला माखन चोरी का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा की श्रीकृष्ण घर से माखन चोरी करने के साथ साथ घर के दुख दर्द भी चुरा ले जाते हैं। कृष्ण की बाल लीलाओं के अंतर्गत मां यशोदा से चांद को खिलौने के रूप में मांगने के अद्भूत भजन मैया मोहे चंदा ला दे रे और राधिका गैरी से बृज की चोरी से मैया करा दे मोरो ब्याह पर सुंदर नृत्य नाटिका के मंच पर अवतरण ने सभी को प्रभावित कर श्री बाल कृष्ण के रस से सभी को सराबोर कर दिया। गोवर्धन नाथ की कथा और उनके वर्णन को भी मंच पर अवतरित किया गया। सुरेश चन्द्र पूरणमल जैन उनकी पत्नी सीमा जैन, पूजा, कुमारी अंतिमबला, पूर्वा, दीपमाला और जैकी ने भी गोवर्धन नाथ की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की। वीणा देवी जैन ने सीमा जैन के साथ मिलकर गोवर्धन नाथजी को छप्पन भोग भी लगाया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया और पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया उपस्थित थे। उन्होंने भी श्रीमद भागवत के दर्शन कर महाआरती में अपनी भूमिका निभाई। रामसिंह मेरावत, फुटतालाब के सरपंच बहादुर और रायपुरिया, परवालिया के ग्रामीणों के साथ रतलाम से भी प्रदीप बटवाल, सिद्धिविनायक गणेश मंदिर की महिलाओं ने भी मंच पर श्रीमद भागवत के दर्शन किए। एसपी संजय तिवारी, मेघनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में व्यवस्थित सुरक्षा के प्रयासो को सभी की सराहना मिल रही है। युवा समाज सेवी रिंकू जैन ने पुलिस प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया है ।
कविता कृष्ण मूर्ति की प्रस्तुति 21को
सुरेश चन्द्र जैन और जैकी जैन ने जानकारी देते हुए बताया की गुरुवार 9 बजे वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान की महाआरती के पश्चात विश्व प्रसिद्ध स्वर कोकिला मुंबई की प्रख्यात गायिका कविता कृष्ण मूर्ति की भजन संध्या का आयोजन होगाजिसमे पूरे जिले के सभी व्यापारी, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और सुरो को पसंद करने वालों से आज विशेष रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। रिंकू जैन ने बताया कि की आज हजारो की संख्या में आने वालो के लिए बैठने की अतिरिक्त व्यवस्थाए की गई है स श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती उत्सव समिति के सभी सदस्यों मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज, रामदास त्यागी टाट वाले बाबा ने सभी से आयोजन और गुरुवार सुबह 10.30 से बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा पूज्या जया किशोरी के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद भागवत कथा में भी पधारने का विनम्र आग्रह किया है ।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन