रतलाम रोड अमर होली के पास कुएं में मिला युवक का शव

0

जीवन राठौर, सारंगी

अभी अभी सारंगी के आगे रतलाम रोड़ पर के पास अमरहोली के एक कुएं में अज्ञात शव नजर आया। कुएं के बाहर पेंट और मफलर, चप्पल ओर मोबाइल मिला था, जिस पर पुलिस ने मृतक के मोबाइल से ही एक नंबर पर फोन लगाया और वह नंबर उसके बेटे कुलदीप से बात हुई। 

बात की तो बता चला यह मेरे पिता का नंबर है और मौके पर आए कुलदीप ने कपड़े से पहचान की मेरे पिता है। शव की शिनाख्त बाबूलाल मुरली मालवीय के रुप मे हुई है। परिजन भी मोके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने मोका पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सारंगी अस्पताल पर भेज दिया है। पुलिस से के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण बता पाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.