दशहरा मैदान पर ही आयोजित होगा भगोरिया उत्सव

0

 

लोहित झामर, मेघनगर

नगर के पुलिस थाना परिसर में आगामी ,रमजान पर्व, भगोरिया हाट एवम होली गल धूल रंगपंचमी व अन्य त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से एस.डी.एम रितिका पाटीदार, तहसीलदार ममता मीमरोट,नगर परिषद सीएमओ राहुल वर्मा, जनपद सी इओ अंतरसिंह डवार, थाना प्रभारी के एल वारखड़े, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार उपस्थित रहे.

आपको बता दे की दशहरा मैदान भगोरिया परिवर्तन को लेकर स्थानीय प्रशासन ने व्यापारी संगठन एवं समाजसेवी संगठनों से सुझाव मांगे थे आज शांति समिति बैठक में पुनः सुझाव मांगने के बाद एसडीएम पाटीदार एवं अधीनस्थ अधिकारियों ने तय किया कि दशहरा मैदान पर भी भगोरिया हाट परंपरागत तरीके से आयोजित किया जाएगा ताकि व्यवसाय व्यापार प्रभावित न होकर वर्षों से जो परंपरा चली आ रही है उसका निर्वहन किया अच्छे से किया जा सके.एस डी एम पाटीदार ने शीतल सप्तमी पर रोड के दोनों छोर पर लाइट एवं सुरक्षा जवान बढ़ाने के आदेश दिए. होलिका दहन वाले दिन मुहूर्त के हिसाब से रात्रि 12 बजे के पहले होलीका दहन होने की बात पर जोर दिया एवं शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की बात कही। बैठक में सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों एवं नागरिकों ने भी अपने अपने सुझाव दिए। नगर के समाजसेवी भूपेश भानपुरिया ने भगोरिया स्थान परिवर्तन की बात पर व्यापारियों के नुकसान एवं जनजाति समाज के परंपरागत त भगोरिया में मांदल गैर एवं सांस्कृतिक आयोजन स्थान परिवर्तन से फीके न पढ़ने की बात कहते हुए दशहरा मैदान पर यथावत भगोरिया को संपन्न कराने की बात कही नगर परिषद सी.एम.ओ श्री वर्मा एवं अध्यक्ष कमलेश मचार ने भगोरिया हाट में पानी की पूर्ण व्यवस्था कर,टेंट सफाई,रोड लाइन सूरत सुरक्षा दृष्टिगत कैमरा लगाने व अन्य व्यवस्था पर विस्तृत में बताया,पुलिस पुलिस की ओर से थाना प्रभारी वरकड़े ने युवाओं की टोली पर खास नजर रखी जाने की बात कहते हुए, मुंह का मास्क ना पहन के आने की सलाह दी ताकि कोई बड़े विवाद की स्थिति न बने। तहसीलदार ममता मिमरोट ने कहा कि पारंपरिक तरीके से त्योहार को मनाया जाए इको फ्रेंडली होली खेले व अच्छे से भाईचारे के साथ सभी त्योहार को मनाए.इस अवसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार साथी, नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.