बीईओ कार्यालय के कर्मचारी वर्मा का सेवानिवृत्त पर सम्मान किया

0

लोहित झामर, मेघनगर 

चार दशक से खंड शिक्षा कार्यालय में सेवारत रहने के बाद लंबा अंतराल मेघनगर में सेवा कार्य करने पश्चात टीसी वर्मा के सेवानिवृत्त हुए ‌। इस अवसर पर वर्मा उनकी पत्नी सीता देवी वर्मा एवं परिवार जन सहित कर्मचारी अधीक्षक अधिक्षिकाओ ने अभिनंदन सम्मान समारोह बीईओ आयोफिस में आयोजित किया। 

आयोजन में बतोर अतिथि थांदला बीईओ दीपेश सोलंकी व सेवानिवृत्त व्याख्यता के एल सांखला बतौर अतिथि उपस्थित रहे अध्यक्षता बीईओ एन एस नायक ने की । आयोजन में छात्रावास अधीक्षक रेलुभाई डोडियार मोहन सिंह पणदा महेन्द्र सेहलोत अंतरा मेडम रमीला मेडम मंजु मेडम पंकज वर्मा बिगाड़ सोहन भाई शैलेंद्र भुरिया राजु भुरिया राजैन परमार शैलेन्द्र भुरिया भारत सिंह नायक मिठीया भाई कनेरिया माल निसार पठान सोलंकी सर रंजीता खराड़ी आदि स्टाफ ने साफा बांधकर साल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।बीईओ एनएस नायक ने कहा वर्मा का व्यतित्व कर्म शील यह समय वेतन निर्धारण करना सभी कर्मचारियों के साथ स्नेह व्यवहार में इनका कोई सानी नहीं है‌ बीईओ सोलंकी ने कहा परिश्रम व कर्तव्य के सेतु वर्मा का कार्य जनजातीय कार्य विभाग के लिए प्रेरणास्पद व अनुकरणीय रहा।आपको बता दे कि  वर्मा सादगी समन्वय के सहचर सेवक  वर्मा रहे। अपने अभिनंदन समारोह संबोधित करते हुए वर्मा भावुक भी हुए कहा मेघनगर का कार्यकाल याद रहेगा एतिहासिक यह पल सदा स्मरणीय रहेगा मंच का संचालन निसार पठान ने किया आभार आभार पड़दा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.