अर्पित चोपड़ा, खवासा
खवासा और आसपास के क्षेत्र की दशकों पुरानी जल संकट की समस्या को हल करने के लिए विरोध के स्वर मुखर होने लगे है। प्रतिवर्ष होने वाले इस जल संकट का स्थायी समाधान करवाने को लेकर थांदला जनपद उपाध्यक्ष माया प्रेमसिंह चौधरी एवं प्रेमसिंह चौधरी ने मोर्चा संभाला है। जनपद उपाध्यक्ष पिछले कई महीनों से खवासा क्षेत्र में नर्मदा का पानी लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे विभिन्न मंत्री, अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय से भी लगातार पत्राचार कर रहे हैं।
