धमकी के विरुद्ध कलेक्टर पहुंचे शादी समारोह में सुरक्षा दिलवाने
अलीराजपुर लाइव के लिए सीधे आगलगोटा से फिरोज खान की स्पेशल रिपोर्ट-
अपने गांव के दबंगों की एक मांग से परेशान होकर अलीराजपुर जिले के आगलगोटा गांव के एक 28 वर्षीय विकलांग युवक भुवानसिंह मसानिया ने अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा से मदद की गुहार लगाई ओर कलेक्टर तुरंत उस विकलांग युवक और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए उसके गांव पहुंच गए। दरअसल आगलगोटा गांव के भुवानसिंह मसानिया की छोटी बहन धावलीबाई उम्र 21 का शादी समारोह आज शुरु होना था और गांव के दबंगों ने भुवान को धमकी दी थी कि अगर उन्हें शादी समारोह में उसने शराब, ताड़ी, मांस के साथ नहीं खिलाई-पिलाई तो वे उसकी शादी मे व्यवधान डालेंगे गांव के दबंगों की धमकी से परेशान भुवानसिंह ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई जिस पर कलेक्टर आज अपने अमले के साथ उसके गांव आगलगोटा पहुंच गए और उसे पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करवाई और साथ ही भुवानसिंह की बहन धावली को आशीर्वाद और उपहार भी दिए। इस मामले मे गांव के पटेल शंभूसिंह का कहना था कि उसे भी भुवानसिंह ने बताया कि गांव के दबंगों ने धमकी दी है कि अगर उन्हें शादी मे खिलाया-पिलाया नहीं तो शादी नहीं होने देंगे। इस संबंध में कलेक्टर शेखर वर्मा ने बताया कि उन्हें आवेदन मिला था कि भुवानसिंह को दबंगों द्वारा बहन की शादी में शराब-ताड़ी अगर नहीं पिलाई जाएगी तो शादी नहीं होने देंगे। इस पर परिवार को विश्वास दिलवाने में मैं अमले के खुद आगलगोटा गांव में उसके घर शादी समारोह मे गया था और शादी की सुरक्षा सुनिश्चित करके आया हूं। कलेक्टर ने बताया कि भुवानसिंह की पत्नी और बड़ा भाई भी विकलांग है बस उसकी बहन धावली ही ठीक है और वह उसी की शादी को लेकर चिंतित था। मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने पंचायत सचिव चंदरसिंह जमरा व सहायक सचिव राम पचाया की पंचायत काम में लापरवाही को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही दिव्यांग भुवान के बड़ भाई थानसिंह को तुरंत ट्राइसिकल उपलब्ध करवाने के आदेश भी दिए। साथ ही एसडीएम ओर सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि वे भुवानसिंह के परिवार ओर शादी समारोह की सुरक्षा पर कल तक निगाह रखे । कलेक्टर ने भुवानसिंह के घर के पास लगे हैंडपंप पर पानी भी पीया।