अमर शहीद चंद्रशेखर उद्यान के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत

0

अलीराजपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए माँ भारती की स्वतंत्रता में अद्वितीय योगदान देने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर अलीराजपुर जिले अंतर्गत उनकी जन्मभूमि चन्द्रशेखर आजाद नगर में ‘अमर शहीद चंद्रशेखर उद्यान’ के निर्माण हेतु 3 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की।

उन्होंने बताया कि यह उद्यान चंद्रशेखर आजाद के योगदान को चिरस्थायी रखने के साथ ही शहर की विरासत में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा।

इस कार्य के लिए अलीराजपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन सतत रूप से प्रयासरत था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.