पारा में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, दर्शन के लिए  सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

0

पारा। क्षेत्र के सभी शिवालयों में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। नगर के प्राचीन श्री शंकर मंदिर बस स्टैंड पर विराजित महादेव मंदिर संग माता पार्वती का विवाह महोत्सव सम्पन्न हुआ। महाशिवरात्रि पर पारा नगर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी सभी बाबा भोलानाथ के दर्शन एवं पूजन के लिए कतार बध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर नगर के प्राचीन पृथ्वीराज महादेव नवनिर्मित मंदिर प्रांगण में सर्व हिंदू समाज द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। वहीं बस स्टैंड पर विराजित प्राचीन शंकर मंदिर में महिला मंडल द्वारा भजन का आयोजन किया गया। महाशिवरात्रि पर सामूहिक रुद्राभिषेक दोपहर 12:00 बजे बाद किया गया जो कि पंडित संजय शर्मा द्वारा पूर्ण कराया गया उसके बाद शिव बारात शोभा यात्रा नगर में धूमधाम से निकली गई । पालकी के अंदर भगवान शिव का विग्रह सुंदर सजावट के साथ विराजित किया गया था।एक युवक को बाबा भोलानाथ के रूप में सजाकर घोड़ी पर बैठाया गया था बच्चे भूत प्रेत के रूप में नृत्य कर रहे थे पालकी के पीछे नृत्य और गरबा खेलते हुए मातृ शक्ति चल रही थी शिव बारात शोभा यात्रा अपने दिव्य स्वरुप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री राम मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पालकी में विराजित भगवान शिव के विग्रह का मंदिर के पुजारी पंडित कमलेश बैरागी बब्बू दास महाराज ने पूजन व आरती कर अभिनन्दन किया। 

शोभा यात्रा पुनः शंकर मंदिर पहुंची जहां मंदिर में विराजित शिव लिंग का आकर्षक श्रृंगार किया गया था आकर्षक श्रृंगार चेतन राजपूत गौरव कहार राहुल शर्मा पूरी युवा टीम द्वारा किया गया जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु की भारी भीड़ जुटी थी तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव  में शिव पार्वती विवाह के लिए महिला मंडल ने कन्या दान की राशि मंदिर में विराजित शिवलिंग पर चांदी के मुकुट के लिए दान की और महाआरती की बोली दिलीप सोनी ने ली मंदिर में आए सभी भक्तों के लिए फलाहारी खिचड़ी व बाबा भोले की प्रिय ठंडाई का वितरण किया गया। श्री रामायण मंडल के संजय शर्मा, लाखन सिंह राजपूत, पूरे मंडल द्वारा रात 12:00 बजे तक सुंदर भजन की प्रस्तुती दी मंदिर पुजारी राहुल शर्मा ने आरती की । गौरव राजपूत ने बताया कि नवनिर्मित पृथ्वीराज महादेव मंदिर भी शिव लिंग का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग महाआरती की गई उसके बाद प्रसादी वितरण देर रात तक चला। नगर में निकाली गई शोभा यात्रा में ललित शर्मा सौरभ प्रजापत जयदीप राठौड़ कुणाल राठौड़ का सहित पूरी राम सेना टिम का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.