महाशिवरात्रि पर्व उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया

0

खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन बाद गांव में महाशिवरात्रि पर्व उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाई गई जिसमे काफी संख्या में ग्रामीणजन उमड़े । 27 फरवरी को गांव खरडू बड़ी में जोगन्माता मंदिर से शीतला माता मंदिर से कलश भर कर कलश यात्रा गांव में होते हुए निकाली गई जोकि जोगन्माता मंदिर पहुँच कर भगवान भोले नाथ को जल चढ़ाया गया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व में पधारे सेमलिया धाम के संत कानू जी महाराज का पुष्पमाला से स्वागत किया गया फिर कानू जी महाराज द्वारा भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये।जिसके बाद  संत कानू जी महाराज द्वारा प्रवचन ग्रामीणो एवं भक्त जनों को सुनाए गए।जिसके बाद महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाप्रसादी के रूप मे भंडारे का आयोजन किया गया। 

महाशिवरात्रि पर्व के एक माह पूर्व से ही भक्तों द्वारा अखण्ड उपवास रखा जाता है और रात्रि में भजन कीर्तन किया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.