शिवरात्रि पर उमराली के इस मंदिर में हुई भजन संध्या, भगवान का शृंगार किया

0

शिवा रावत, उमराली

ग्राम पंचायत उमराली में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर पर भजन संध्या रखी गई। आयोजन पूर्व जनपद अध्यक्ष कमल सिंह पराड ने किया। उन्होंने यहां प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा। इस दौरान शिवलिंग का शृंगार किया गया। जिसमें आस-पास से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यकम में रामू डावर, सुरेंद्र राठौर, शंकर राठौर आदि उपस्थित रहे। उमराली भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। गायक पप्पू डोडवा, पवन डोडवा, राकेश डोडवा, सुरतान डोडवा व शंकर डोडवा ने भजनों से समा बांध दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.