छठे वेतनमान की राशि निकालने के लिए मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने बाबू को रंगे हाथों पकड़ा

0

आलीराजपुर। सामाजिक न्याया विभाग के बाबू को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उसने पिता के छठे वेतनमान की राशि निकालने के एवज में 45 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। 

आवदेक अभिनव दाण्डेकर पिता स्व. हेमंत दाण्डेकर उम्र 34 वर्ष ग्राम भीलाला फलिया, ग्राम पंचायत कालियाबाव भावरा जिला अलीराजपुर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी। वह चन्द्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वसन केन्द्र भाबरा जिला अलीराजपुर में प्रशिक्षक के पद पर कार्यरत है। आवेदक के पिता चन्द्रशेखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वसन केन्द्र भावरा जिला अलीराजपुर में वार्डन के पद पर पदस्थ थे जो वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हुये थे। आवेदक के पिता का दिनांक 24.05.2022 को स्वर्गवास हो चुका है। आवेदक के पिता के छठे वेतनमान एरियर राशि लगभग 9,36,554/- रू0 स्वीकृत होकर जिला कार्यालय में भुगतान हेतु लंबित है। जिला कार्यालय में पदस्थ बाबू श्री अलताफ शेख द्वारा आवेदक से उसके पिता के छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान किये जाने के एवज में 5 प्रतिशत राशि के हिसाब से 45,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 27.02.2025 को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपी को आज दिनांक 27.02.2025 आवेदक से 45,000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ट्रेपदल- निरीक्षक आनंद चौहान, निरीक्षक राहुल गजभिये, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक चेतन सिंह परिहार, आरक्षक रामेश्वर निंगवाल, आरक्षक कमलेश तिवारी एवं आरक्षक कृष्णा अहिरवार का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.