कुरैशी मुक़म्मल जमात की पहली बैठक आयोजित, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए

0

अलीराजपुर । गत बुधवार रात्रि को स्थानीय कुरैशी कस्साब मुक़म्मल जमात की पहली बैठक विशेष अतिथि जोबट जमात सदर ज़नाब हाफिज भाई कुरैशी एवं जमात सरपरस्त हाजी अ. वाहिद कुरैशी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई । बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर की गई ओर मुक़म्मल जमात के पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने एकजुट होकर मकामी जमात को मजबूत बनाने का संकल्प लिया ।
रमजान माह के टाईम टेबल कार्ड का किया विमोचन
बैठक मे जमात द्वारा रमजान माह के शहरी ओर इफ्तार टाईम टेबल कार्ड का विशेष अतिथि हाफ़िज़ कुरैशी ओर जमात के सरपरस्तो ने विमोचन किया। जमात के द्वारा एक हजार रमजान के कार्ड अलीराजपुर शहर ओर आसपास के शहर व ग्रामो मे वितरित किए जाएंगे। बैठक मे पवित्र रमजान माह के तमाम फराइज अरकान अदा करने की सभी से गुजारिश की गई। जमात ने रमजान माह मे बाहर के मुसाफिरो ओर अस्पताल मे भर्ती मरीजो के साथ परिजनों के लिए शहरी ओर इफ्तार करवाने का भी निर्णय लिया । जमात ने आगामी परीक्षा को देखते हुवे यह भी निर्णय लिया की बिरादरी के बच्चों को परीक्षा की तैयारियों की टिप्स शिक्षको द्वारा दिलवाई जाएगी ओर परीक्षा मे उपयोग आने वाली सामग्री भी बच्चों को प्रदान की जाएगी । इसके अलावा बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई। बैठक मे जमात के सदर शाहिद कुरैशी ने जमात के जनहित के कार्यक्रमो की विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर विशेष अतिथि हाफ़िज़ कुरैशी ने कहा की जमात की यह पहल सरहानीय हे, इसके लिए मे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, अन्य जमातो को इस तरह के नेक काम को अमल मे लाकर करना चाहिए। उन्होंने जमात के पदाधिकारियों ओर सदस्यों से गुजारिश की हे की बिरादरी को साथ लेकर एकजुटता ओर भलाई के लिए काम करे, हम सब आपके साथ हे ।


इस अवसर पर जमात के नायब सदर जावेद कुरैशी एवं वसीम कुरैशी, सेकेटरी मोहसिन कुरैशी हवेली, खजाँची रहीस कुरैशी, ज़्याइंट सेकेटरी साहिल कुरैशी शिवना, जमात सरपरस्त अब्दुल रशीद कुरैशी, हमीद कुरैशी एसके, बारीक़ कुरैशी, आरिफ कुरैशी, आबिद कुरैशी, हमीद कुरैशी, शाहिद कुरैशी शिवना, रफीक कुरैशी पत्रकार, समीर कुरैशी शिवना, सादिक कुरैशी, फकीर मोहम्मद फक्कू कुरैशी, रहिस कुरैशी शिवना, मोहसिन कुरैशी लाला, जुनेद कुरैशी हवेली, ईमरान कुरैशी, मोहिद कुरैशी, सलीम कुरैशी, जाकिर कुरैशी जक्का, जाहिद कुरैशी, फेजान कुरैशी, रेहान कुरैशी सहित बड़ी संख्या मे युवाजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.