महा शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया, शिवालयों में दर्शन करने उमड़ी भीड़

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

शिव और शक्ति के मिलन की रात्रि कहे जाने वाले हिन्दू सनातन धर्म में शिव उपासना पर्व शिवरात्रि क्षेत्र में धूम धाम के साथ मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।

हमारे संवाददाता से प्राप्त जानकारी अनुसार आज शिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में स्थित सभी शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया, मंदिर में रंग बिरंगी विधुत सज्जा की गई, सुबह से ही मंदिर में भक्तों की दर्शन पूजन अर्चन के लिए भीड़ उमड़ी प्राकृतिक फूल पत्ती विल्वपत्रों, धतूरा,भांग , गंगा जल दूध पंचामृत आदि से शिव जी का अभिषेक किया गया,महा आरती पश्चात महाप्रसादी के रूप फरियाली खिचड़ी के साथ ही कुछ मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी किया गया, आम्बुआ में हथिनेश्वर महादेव, त्रिलोचन महादेव मंदिर (पुलिस थाना प्रांगण) तथा त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर आवास फलिया, बीजासन माता मंदिर प्रांगण, श्री संकट मोचन मंदिर प्रांगण, तथा ग्रामीण क्षेत्र, अगौनी, अडवाडा, बोरझाड़, मोटाउमर, झीरण आदि ग्रामों में स्थित शिवालयों में,दिन भर तथा रात्रि में भजन पूजन अर्चन हवन-यज्ञ आदि का सिलसिला चलता रहा, अगौनी ग्राम में स्थित अगनेशवर शिवालय में भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.