महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में पूजा करने पहुंचे पूर्व विधायक

0

आलीराजपुर। आज महाशिवरात्रि के पवन त्योहार बड़ी धूमधाम से समाजजन मना रहे हैं। सभी जगहो‌ पर मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन के लिए भारी भीड़ लगी हुई है । मंदिरो में भजन कीर्तन के साथ प्रसादी वितरण की जा रही है वहीं इस अवसर पर आलीराजपुर के पूर्व विधायक मुकेश पटेल अपने परिवार सहित प्राचीन मंदिर ग्राम कालीबेल ( बाबा ईश्वर ) भोलेनाथ मंदिर (बड़दला) भोलेनाथ मंदिर (पंचेश्वर धाम) मनकामेश्वरी मंदिर ( भोलेनाथ) भोलेनाथ मंदिर (दाहोद  नाका) पहुंच कर  पूजन किया और बाबा का आशीर्वाद लिया । साथ ही जिले वासियों के लिए कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.