चोरों से हुआ था बरामद यह शिवलिंग भोले बाबा के इस मंदिर से पुलिस का वर्षों पुराना नाता है 

0

रायपुरिया @ लवेश स्वर्णकार

26 फरवरी  शिवरात्रि के दिन ग्राम में धर्ममय आयोजन होगा ग्राम के मुख्य मार्ग पर पुराने पुलिस थाना भवन के समीप स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा पुलिस तथा समाजसेवी जनता के सहयोग से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए मंदिर समिति व्यवस्थाओं में जुट गई है अध्यापक पुष्पेंद्र लाला द्वारा शिवलिंग का मावे से भव्य श्रृंगार किया जावेगा। साथ ही मंदिर समिति द्वारा थाना प्रभारी पुलिस तथा समाजसेवी जनता के सहयोग से महा प्रसादी के लिए साबूदाना की करीब ढाई क्विंटल खिचड़ी तथा 200 से अधिक लीटर दूध के शाही शरबत का वितरण किया जाएगा। परंपरा के अनुसार थाना प्रभारी भोलेनाथ की आरती उतारेंगे उसके बाद इस प्रसाद का वितरण मंदिर समिति से जुड़े सदस्य के हाथों होगा ।  समाजसेवी जनता के साथ थाना प्रभारी उनका पूरा स्टाफ मेडिकल ऑफिसर सहित श्रद्धालु भी इस आरती में शामिल होंगे।

ये है मान्यता

दरअसल मान्यता है पुराने समय मे जब मंदिर के पास थाना हुवा करता था, तब चोरों से यह शिवलिंग किसी मामले में पुलिस को बरामद हुवा था शिवलिंग को तत्समय के तत्कालीन थाना प्रभारी ने यहां शिवलिंग स्थापित करवाया था और एक ओटला निर्मित करवाया था तब से मंदिर की देखरेख तथा पुजारी को प्रतिमाह भेंट स्वरूप राशि भी पुलिस थाना रायपुरिया से दी जाती आ रही है। मंदिर के आयोजन में प्रतिवर्ष पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहता है। गौरतलब है रायपुरिया पुलिस पुलिसिया कार्य के साथ साथ सामाजिक पुलिसिंग में भी समय समय पर अपनी भूमिका दिखाती है । थाना प्रभारी जय सी राम बर्डे ने कहा कि मंदिर की मान्यता ओर परंपरा की बात मेने स्टाफ तथा पूर्व पुलिस कर्मचारियों से सुनी हे पुराने समय की इस परंपरा का मंदिर समिति बनाए हुवे इसमें पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.