महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया 

0

सोंडवा। माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा जिला अलीराजपुर में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ0 गीतांजलि वर्मा के दिशा निर्देशानुसार 21 फरवरी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। 

जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात  डॉ मोहन कुमार Dodwe के द्वारा संचालन किया गया और मातृभाषा दिवस पर भारतीय भाषाओं और भारतीय ज्ञान परम्पराएं विषय पर एक संगोष्ठी रखी गयी विद्यार्थियों को डॉ गीतांजलि वर्मा द्वारा व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात तकनीकी युग में मातृभाषा का अस्तित्व और चुनौतियाँ विषय पर निबंध प्रतियोगिता रखी गई और इसके पश्चात डॉ मोहन कुमार Dodwe और रंजना मालवी,  पूजा वर्मा के सानिध्य से प्रश्न मंच रखा गया जिसका विषय मातृभाषा और राष्ट्रीय परिदृश्य विषय था जिसके प्रमुख विजेता टीम BSc प्रथम वर्ष की अनिषी ससितया ,अनीता kharat, मनीषा निनंगवाल,प्रथम रहे वह द्वितीय रितेश सोलंकी, प्रताप सस्तीया , विकास निनंगवाल,रहे और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अनीशी सस्तीया ,राइमा सोलंकी, द्वितीय एवं तृतीय करिश्मा ठकराल रहीं I

Leave A Reply

Your email address will not be published.