जयस आलीराजपुर ने सांसद ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता, विजेता टीम को मिला 33333 रुपए का पुरस्कार

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

पुलिस ग्राउंड परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सांसद ट्रॉफी 2025 ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है फाइनल मुकाबले में जोबट ड्रीम किलर और जयस आलीराजपुर के बीच मुकाबला हुआ जहां पर ड्रीम कलर को पराजित कर जयस आलीराजपुर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। 

जोबट नगर की पुलिस ग्राउंड परिसर में सांसद ट्रॉफी ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित किया गया था जहां पर शानदार क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जहां 15 टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा क्रिकेट मैदान में दिखाई है जिस्म की जोबट के अलावा अलीराजपुर झाबुआ धार खरगोन बड़वानी मनावर और कुक्षी की टीमों ने भाग लिया था यहां पर प्रथम पुरस्कार सांसद अनीता नागर सिंह चौहान के द्वारा 33333₹ व सांसद ट्रॉफी प्रथम विजेता टीम को प्रदान किया गया है, जबकि द्वितीय पुरस्कार नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया द्वारा 16666₹ जोबट ड्रीम किलर को प्रदान किया गया और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को नितेश अग्रवाल द्वारा 7777₹ पुरस्कार प्रदान किया गया और इसी तरह यहां पर अन्य प्रकार के खिलाड़ी को भी नगद पुरस्कार सम्मानित करते हुए ट्रॉफी सभी को प्रदान की है और यहां पर रोमांचक मैच देखने को मिला जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के क्रिकेट प्रेमी यहां पहुंचकर सांसद ट्रॉफी टूर्नामेंट का आनंद लिया है।

सांसद ट्रॉफी का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ था जबकि यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवल, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने भी सासंद ट्राफी टूनामेंट का आनंद लिया। यहा पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मौसम डावर, नितेश अग्रवाल, बबलू बघेल, विजय डावर, विनय भाभर, अमन मंडलोई,  यश देवड़ा, नीरव नेनीय, रंजीत बघेल,  फरीद शेख, जुबेर शेख आदि खिलाड़ी और समाज के प्रमुख लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.