शिक्षक ने की विद्यार्थियों से धोखाधड़ी, ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरने से विद्यार्थियों का हुआ साल बर्बाद
जितेंद्र वर्मा/ सुनील खेड़े, जोबट
एक शिक्षक द्वारा प्राइवेट रूप से परीक्षा देने वाले लगभग 200 से अधिक विद्यार्थीयी का एक साल बर्बाद कर दिया है जोबट शासकीय उत्कर्ष विद्यालय मे ऐसे विद्यार्थी जो की घर पर रहकर पढ़ाई कर प्राइवेट रूप से परीक्षा देना चाहते थे लेकिन एक शिक्षक आजाद खान की लापरवाही के चलते उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया आज जब वे अपना प्रवेश पत्र लेने स्कुल पंहुचे तो उन्हें इस बात का पता चला की उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण प्रवेश पत्र नहीं आया था और उनका एक वर्ष बर्बाद हो गया है।
प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर सभी विद्यार्थीयों ने एक आवेदन संस्था प्राचार्य अरविन्द बघेल को दिया जिसमे उन्होंने बताया की जब प्राइवेट फॉर्म भरे जा रहे तब हम सभी 10 वी एवं 12वी के विद्यार्थियों ने आजाद खान सर जो की उसी विद्यालय मे पदस्त है को परीक्षा फीस एवं सारे जरुरी दास्तांवेज दिए थे सर ने कहा था कि परीक्षा से पूर्व उनका प्रवेश पत्र आ जाएगा पर उनका प्रवेश पत्र नहीं मिला बताया गया कि उनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पाया उन्होंने ऐसे दोषी शिक्षक पर कार्रवाई कि मांग की है।
देखिए वीडियो