जितेंद्र वर्मा, जोबट
23 फरवरी को जोबट शहर सहित कुछ गांवों में बिजली चार घंटे बंद रहेगी। बिजली कंपनी के सहायक यंत्री ने बताया 33/11 केवी जोबट उपकेंद्र ग्रिड का रेनोवेशन और 11केवी जोबट फीडर पर कंडक्टर का रिवेम्प योजना अंतर्गत आवश्यक कार्य किया जाना है। इसके चलते जोबट और ग्राम रामपुरा, चोहली, जाली, पनेरी, गुड़ा, घोसलिया में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाय बंद रहेगा।