तीन दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम महाआरती और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आवास फलिया आम्बुआ में विगत तीन दिनों से त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग तथा शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जा रहा था,इस नवनिर्मित शिवालय में देवास से पधारे पंडित श्री मुकेश तिवारी तथा उनके सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा था जो कि आज दिनांक 21 फरवरी को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ।

            हमारे प्रतिनिधि को त्रिलोकेश्वर मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि आवास फलिया में जन सहयोग से एक सुंदर मंदिर का निर्माण कराया गया तथा विगत 19 फरवरी से इस मंदिर में शिवलिंग सहित शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्य क्म चल रहे थे, जिसमें भगवान के विग्रहों का चल समारोह के  बाद विभिन्न संस्कार संपन्न कराए जा कर आज 21 फरवरी को सभी विग्रहों की विधि विधान के साथ पंडित श्री मुकेश तिवारी (देवास) द्वारा पूर्ण विधि विधान तथा शास्त्र संवत नियमों के अनुसार पूजन अर्चन हवन-यज्ञ आदि के साथ समस्त विग्रहों की स्थापना कराई गई तथा पूर्णाहुति कराई जा कर महा आरती पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें जोबट विधानसभा सेना महेश पटेल ने  त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में पहुँच कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में विधायक द्वारा हैंडपंप अपने स्वयं के खर्च से लगवाया, हैंडपंप का विधायक ने पूजा अर्चना कर  9 कलश में पानी भर कर उपस्थित महिलाओं को सिर पर रख कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर भगवान भोलेनाथ  का आशीर्वाद प्राप्त किया।  शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने प्रसादी ग्रहण की , कार्यक्रम को मूर्त रूप देने तथा सफल बनाने में सभी सनातन धर्मावलंबियों का तन मन धन से सहयोग प्राप्त हुआ , कार्यक्रम में आम्बुआ के अतिरिक्त आलीराजपुर, जोबट, आजाद नगर, खट्टाली, दाहोद, उज्जैन, इंदौर, देवास, नसरूल्लागंज, बोडेली, घाटा बिल्लौद, गांधी नगर,उमराली, छकतला तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से शिवभक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.