नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने आने वाले मरीज हो रहे परेशान

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

कमजोरी से परेशान राधिका डुडवे इलाज के लिए नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी लेकिन उसे यहां इलाज नहीं मिला। 

अस्पताल में एक महिला डॉक्टर को राधिका ने बताया तो उन्होंने ढंग से बात नहीं की। राधिका के पिता रमेश डुडवे ने बताया कि मेडम ने ठीक ढंग से व्यवहार नहीं किया। नानपुर स्वास्थ्य केंद्र हमेशा भगवान भरोसे रहता है। पूर्व में भी यहां कई बार मरीज परेशान हो चुके हैं। नानपुर सरपंच सकरी समरथ सिंह मोर्य से चर्चा की तो उन्होंने कहा नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर हमेशा जिमेदार डॉक्टर नही मिलते है। मिलते है तो मरीजो से सही ढंग से बातचीत नहीं करते। हमें भी बार बार शिकायत मिलती है। उन्होनें कहा वे जल्द मंत्री जी से मिलकर व्यवस्था में सुधार की मांग करेंगे। दूसरी ओर बीएमओ से चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.