पारा। दिनांक 19/02/2025 को पारा क्षेत्र के जशोदा खुमजी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया मुख्य अतिथि मध्य भारत वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत के संगठन मंत्री तिलक राज डांगी द्वारा भारत माता के चलचित्र पर माल्यार्पण कर और पूजा कर शुरुआत की गई। उसके बाद धमोई, कलमोडा, आम्बा पिथनपुर, घावलिया आदि गांव के 200 ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रशीक्षण किया गया।
