लोहित झामर, मेघनगर
झाबुआ-संथारा साधक समाज रत्न हसमुखलाल वागरेचा की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर झाबुआ जिले के मेघनगर महावीर भवन में मेगा स्वास्थ्य शिविर में दिनांक 12 एवं 13 फरवरी को प्राथमिक उपचार जांच शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान प्रथम दिन 567 एवं द्वितीय दिन 675 व्यक्तियों की प्रारंभिक निःशुल्क जांच की गई लिया.

इन 2 दिनों में कुल 1242 व्यक्तियों ने स्वास्थ्य संबंधित जांच का लाभ लिया. आपको बता दे कि उक्त मेगा शिविर में 2 दिनों में 800 से अधिक मरीजों का फुल बॉडी चेकअप, सोनोग्राफी ,सीटी स्कैन एक्स-रे, ई.सी.जी, इको,ओर भी कई महत्व जांच निशुल्क की गई. साथ ही 50 से अधिक महिलाओं कैंसर स्केर्निग की जांच मुंबई से आई स्पेशल बस में रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ द्वारा द्वारा निःशुल्क की गई. मेगा शिविर आयोजक संजय, पंकज एवं निलेश वागरेचा परिवार ने शिविर में जांच लाभार्थियों से निवेदन किया है कि दिनांक 16 फरवरी रविवार को जांच के दौरान जो फाइल क्रमांक आपको टोकन के रूप में दिए गए हैं वे समस्त जांच एक फाइल में तैयार करके आपको 16 फरवरी को महावीर भवन के फाइल वार्ड उपलब्ध करवा दी जाएगी.
