खरडू बड़ी। झाबुआ जिले के गांव खरडू बड़ी में 12 फरवरी को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से रविदास जयंती मनाई गई । रविदास जयंती पर नगर में सुबह यात्रा निकाली गई शोभायात्रा के पूर्व दशा माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी जिसके बाद शाम 4:00 बजे आकर्षक साज साज्जा के साथ रथ में संत रविदास के चित्र को विराजित कर दशा माता से शोभायात्रा शुरुआत की गई डीजे की धुन पर शोभायात्रा खरडू बड़ी के चामुंडा माता मंदिर से होते हुए शीतला माता मंदिर से होते हुए पुनः दशा माता मंदिर पर पहुँच कर संत रविदास जी की पूजा अर्चना की गई।रविदास जयंती समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। जिसके बाद संत रविदास जी की आरती के बाद प्रसादी के रूप में भोजन का भंडारा किया गया।
