फिरोज खान, आलीराजपुर
कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने आजाद नगर भाबरा के काकडबारी में आरईएस विभाग के द्वारा 74 लाख की लागत से बनने वाले तालाब के भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि किसानों को इस तालाब निर्माण से सिंचाई करने में फसलों को लाभ मिलने की बात कही साथ ही गमिर्यों के मौसम में भी फ़सल ले सकेंगे । हम भी नहीं चाहते हैं कि बिजली के वोल्टेज की कमी से हमारा किसान परेशान हो, जेसे ही बिजली आती है ऐसे ही एक साथ पानी की मोटरे चालूं हो जाती है जिससे लोड के चलते वोल्टेज की कमी हो जाती है । जल्द ही बरझर में ग्रीड लगते ही वाल्टेज की कमी आने वाले समय में पूरी हो जाएगी । साथ शादी ब्याह कार्यक्रम में डीजे , दारू , शादी दापा के रूपयों को कम करने की बात कही । हम सभी को जन जागरण करने की जरूरत है तब ही सम्भव है ।
