मोटरसाइकिल चालक ने पैदल चल रही 3 महिलाओं मारी टक्कर, 1 की मौत, 4 लोग गंभीर घायल

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकावद मैं अभी एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई जिसमे 1 महिला की मौत हो गई वही 4 लोग गंभीर घायल है । प्राप्त जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक mp 45 md 4564 ग्राम कोकावद से ग्राम रोटला की ओर जा रही थी और पैदल चल रही महिलाएं भी ग्राम रोटला की ओर जा रही  थी की अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल से संतुलन खो बैठा और आगे जा रही महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी । 

बताया जा रहा है कि आस – पास के लोगो द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी । सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस वाहन मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा लाया गया । घायलों मैं 1) गोविंद पिता राकेश परमार उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम गोलाबाड़ी , 2) किरण पति रमेश चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कोकावद , 3) बंटी पिता भीमा सिंगाड़ उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम रोटला , 4) सेना पति अशोक चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी कोकवाद , 5) मैथली पति वरसिंह चौहान उम्र 50 वृष निवासी ग्राम कोकावद गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को हॉस्पिटल लाने के कुछ ही देर के बाद  मैथली पति वरसिंह चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कोकावद की मृत्यु हो गई वही बाकी गंभीर घायलों को तत्काल दाहोद रेफर किया गया है । अभी जानकारी मिलने पर पता चला है कि जिन घायलों को दाहोद रेफर किया गया था उनमें से एक और घायल की मौत हो गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.