झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी – बनाए गए अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष..
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान में झाबुआ विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉ विक्रांत भूरिया को आज एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, श्री भूरिया को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, श्री भूरिया अधिवक्ता शिवाजी राव मोघे की जगह लेंगे इससे पहले यह जिम्मेदारी शिवाजी राव मोघे संभाल रहे थे।