वीसीसी छकतला और कबीर इलेवन के बीच खेला गया फाइनल मैच, बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

वेसला डावर (मामा) की स्मृति में विजेता क्रिकेट क्लब छकतला के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कबीर इलेवन वर्सेस वीसीसी छकतला के बीच खेला गया। जिसमें कबीर इलेवन द्वारा पहले बल्लेबाज कर 133 रन बनाकर वीसीसी छकतला को 134 रनों का लक्ष्य दिया।

वीसीसी छकतला ने बल्लेबाजी करतें हुए 76 रन  ही बनें, इसी तरह कबीर इलेवन ने 58 रनों से जीत दर्ज की। प्रथम पुरस्कार मध्यप्रदेश शासन में केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा 33333 का पुरस्कार दिया गया, वहीं द्वितीय पुरस्कार 15555 जनपद उपाध्यक्ष सोंडवा विक्रमसिंह भयडिया, दुरसिंह कलेश, हरबन तोमर द्वारा दिया गया। प्रथम पुरस्कार विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान द्वारा विजेता टीम को दिया गया। 8 दिन चला किक्रेट टूर्नामेंट। आयोजन समिति के सदस्य कपील तोमर, महेंद्र मोरी, विलास चौहान,परसुरम, गांगुली, राकेश डावर, योगेश श्रीवास्तव, राजेश चौगड, नानजी कनेश, दिनेश,प्रदिप, आदि रहे मौजुद, कबीर इलेवन के कप्तान मीना जी द्वारा बताया गया, कि ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट गांवों में होते रहना चाहिए, खिलाड़ी की प्रतिस्पर्धा सामने आने पर खिलाड़ी बहार भी खेलने पहुंचते रहे। सभी का बहुत बहुत धन्यवाद आप लोगों ने हमें इस टूर्नामेंट में खेलने को आमंत्रित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.