अपराधिक, असामाजिक तत्वों के खिलाफ पेटलावद की सड़कों पर दिखा हिंदू समाज का आक्रोश

0

शान ठाकुर, पेटलावद

सोमवार को समस्त हिंदू समाज के बैनर तले अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आक्रोश रैली निकाली गई। उक्त रैली पेटलावद  श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से शुरू हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची जहां नायब तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। 

यह दिया ज्ञापन

ज्ञापन में बताया कि समिपस्थ नगर थान्दला में विगत दिनो एक ऐसा गंभीर अपराधी व्यक्त्ति पकड़ा गया है, जो अपनी पहचान छुपाकर तथा फर्जी पहचानपत्र बनाकर रह रहा था, जिससे समुचे क्षेत्र में भय व्याप्त हैं।  पेटलावद नगर व आस पास के क्षेत्र में भी विगत कुछ वर्षों में ऐसे कई लोग आकर रहने लगे हैं, जिनको क्षेत्र में कोई नही पहचानता है, तथा बाहर से आकर इस क्षेत्र में निवास करने लगे हैं, तथा इस क्षेत्र में आकर उनके द्वारा भी अपने पहचानपत्र इत्यादी बनवा लिये गये हैं। ऐसी दशा में उक्त सभी लोगो की पहचान के संबंध में तथा उनके मुल निवास के संबंध में व साथ ही ऐसे लोगो के अपराधिक रेकार्ड के बारे में जॉच की जाना आवश्यक है। पेटलावद क्षेत्र में भी विगत 8-10 वर्षों में नगर व आस के क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं जो इस क्षेत्र के निवासी नहीं हैं, पास तथा अन्य राज्यों से एक-एक कर के यहाँ आकर रहने लगे हैं तथा स्थाई रुप से यहाँ रहकर ग्रामिण क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र में विचरण करते हैं, तथा यदि उक्त लोगो में कोई भी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हो अथवा किसी अन्य स्थान पर भगोड़ा घोषित हों, अथवा जिसका अपराधिक रेकार्ड हो, तो इस संबंध में सघन जाँच की जाकर ऐसे व्यक्ति की पहचान की जाना आवश्यक हैं, अन्यथा क्षेत्र में कभी भी कोई बड़ी घटना घटीत हो सकती हैं, जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं साम्प्रदायिक सुरक्षा के लिये भी खतरा हो सकती है। थान्दला में इस प्रकार का अपराधिक व्यक्ति पकडाने से पेटलावद व आस पास के क्षेत्र के लोग भी भयभीत हैं तथा इस संबंध में क्षेत्र के अधिकांश रहवासीगण जॉच चाहते हैं, व इसी कारण से आज नगर व आसपास के बड़ी संख्या में नागरीकगण यह ज्ञापन लेकर उपस्थित हुए है। इसके पूर्व में भी कुछ संस्थाओं व संगठन द्वारा इस ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षिक करने का प्रयास किया गया किन्तु कठोर कार्यवाही नहीं होने के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई हैं, तथा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों भी लगातार बड़ रही हैं, व साथ ही युवा पीढ़ी भी अपराधिक गतिविधियों में तथा साथ ही विभीन्न प्रकार के नशें में लिप्त होती जा रही है, जिसका कारण भी संभवतः इसी प्रकार बाहर से आए हुए अपराधिक मानसिकता के व्यक्ति है। ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि उपरोक्त विषय क्षेत्र की शांतिप्रिय जनता के लिये अत्यधिक गंभीर विषय होकर इस संबंध में तत्काल कठोर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त प्रकार के अपराधिक प्रकृति के बाहरी व्यक्त्ति जो अपनी पहचान बदलकर तथा पहचान छुपाकर व फर्जी दस्तावेज बनवाकर क्षेत्र में निवास कर रहे हैं तथा साथ ही ऐसे व्यक्त्ति जो अन्य स्थानो पर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर इस क्षेत्र में आकर रह रहे हैं उनकी भी खोज व जाँच कर ऐसे सभी व्यक्तियों के विरुद्ध उचित व कठोर कार्यवाही की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.