36 साल से फरार 10000 रुपए का ईनामी वारंटी गिरफ्तार

0

अंतरवेलिया। चोकी अंतरवेलिया थाना कल्याणपुरा का 36 साल से फरार 10000 का ईनामी वारंटी दिलावर पिता शेख रज्जाक उम्र 65 साल निवासी मेघनगर हाल मुकाम कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक निर्भय सिंह भूरिया झाबुआ तहसीलदार सुनील डावर चौकी प्रभारी अंतर्वेलिया जगदीश नायक प्रधान आरक्षक 357 जगोड सिह प्रधान 172 आरक्षक महेंद्र भाबर आरक्षक 651 नारायण आरक्षक263 दिनेश आरक्षक का सहयोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.