टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ

0

इरशाद खान, बरझर

ग्राम पंचायत रिगोंल की ओर से टेनिस बॉल टूर्नामेंट के आयोजन क शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया। विधिवत् क्रिकेट टूर्नामेंट ग्राम सरपंच महेश भूरिया ने बल्लेबाजी व बोलिंग जनपत सदस्य शैलेष गोहिल ने बोल डालकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया । यह टूर्नामेंट बरझर स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

क्षैत्र की सभी टीमों को आमंत्रित करते हुए खेल को  ईमानदारी और भाईचारे की तरह खेलने को कहा। प्रथम पुरस्कार रिगोल सरपंच महेश भूरिया व द्वितीय इनाम 5555 रू शैलेष गोहिल के द्वारा दिया जाएगा । इस अवसर पर रिगोंल सरपंच महेश भूरिया, बोरकुड़ियां सरपंच विक्रम ढाक, जनपद प्रतिनिधि शैलेश गोहिल,व आयोजक समिति के सभी सदस्य हार्दिक यादव ,हरिश भुरिया संजय जादव ,अनिल गोहिल, शैलेश राठौड़, पंकज जादव, विनोद कोचरा,विशाल बारिया, लालसिंह भुरिया, दिनेश  राठोड़ ऐसे सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.