कांग्रेस के कद्दावर नेता वनराज गणावा के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ा

0

आलीराजपुर। सेजावाडा के पूर्व सरपंच कांग्रेस के कद्दावर नेता वनराज गणावा के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ा। दोपहर 12 बजे घर से शवयात्रा निकाली जहां हजारो‌ं की तादाद में श्रद्धांजलि देने उनके चाहने वाले पहुंचे। गुजरात के दाहोद ज़िले सहित आलीराजपुर झाबुआ जिले के लोग अंतिम संस्कार में करीब 3 हज़ार लोग पहुंचे।

कांग्रेस के दबंग नेता रहे वनराज गणावा

समाजसेवी के रूप में गरीबों के लिए मसीहा रहे सभी के दुःख दर्द में काम आते सहयोग करते रहें। विधायक सेना पटेल , पूर्व विधायक मुकेश पटेल , जिला कांग्रेस अध्यक्ष आम राठोड़, पुष्पराज पटेल , दिलीप पटेल , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन डावर , लहीक मोहोममद शैख , हरीश भाबर , अंतिम डावर , ब्लाक अध्यक्ष आलीराजपुर कमलेश पचाया भाबरा ब्लाक के अधिकांश सरपचगण सहित आसपास के ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.