नानपुर प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न, राजेश राठौड़ अध्यक्ष निर्वाचित, स्वागत किया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर। आलीराजपुर जिले के नानपुर प्रेस क्लब की अहम बैठक गोपाल गोशाला में रखी गई। जिसमे अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रकिया जिला अध्यक्ष यतीन सिह सोलंकी द्वारा संपन्न कराई गई। अध्यक्ष पद हेतु  जितेंद्र वाणी राज द्वारा राजेश राठौड़ के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसका समर्थन देवेंद्र सोनी द्वारा किया गया। 

उपस्थित पत्रकारों द्वारा उसका करतल ध्वनि से समर्थन कर अध्यक्ष पद पर राजेश राठौड़ का घोषणा की गई। कार्यकरणी की घोषणा अध्यक्ष द्वारा बाद मे की जावेगी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री यतिन सोलंकी द्वारा अपने उद्बोधन मे नवीन अध्यक्ष राठौड़ को बधाई देते हुए कहा की आज अध्यक्ष का निर्णय सभी पत्रकारों द्वारा किया गया, सामूहिक रूप से अपनी कलम के माध्यम से जनता की आवाज प्रशासन, शासन तक पहुॅचाना ही प्रेस क्लब का लक्ष्य है।इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई। उन्होंने कहा की पत्रकारों की एकजुटता पर जोर दिया जायेगा। प्रेस क्लब सांस्कृतिक  व जनहित के  कार्यक्रमो को प्राथमिकता के  साथ आगे बढ़ाएंगे। 

राठौड़ के अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ  पत्रकार  गोपाल मैलाना, अशोक ओझा,राकेश चौहान,यतीन सोलंकी, राकेश तवर् अलीराजपुर व  नानपुर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर, शफाकत दाऊदी, जितेन्द्र प्रसाद वाणी, मनीष माली, फिरोज पठान, कन्हैया राय, मेहबूब पठान, मांगीलाल वर्मा, मुसाईद खान, मनीष जैन, देवेंद्र वाणी,जितेन्द्र राज, देवेंद्र सोनी, विवेकानंद गुप्ता, डॉ रामेश्वर,  जीतू वाणी, सिधार्थ वाणी, रिजवान शेख सहित ईष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की गई।कार्यक्रम के पूर्व  पत्रकारों द्वारा गोमाता को ग्रो ग्रास व गुड खिलाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.