जोबट विधानसभा में विद्युतीकरण एवं सीसी रोड के 87,63,000 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

जोबट विधानसभा में विद्युतीकरण एवं सीसी रोड के 87,63,000/ सत्यासी लाख तिरसठ हजार रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति  प्राप्त जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उइके एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागरसिंह चौहान का आभार व्यक्त  किया। 

अनुसूचित जाति/जनजाति बस्ती विकास के तहत जोबट विधायक सेना महेश पटेल की अनुशंसा पर जोबट विधानसभा की ग्राम पंचायत कट्ठीवाड़ा, जांबुखेड़ा, टेमाची, हवेलीखेड़ा, साजनपुर, जामनी में रुपए 30,57,000 तीस लाख सत्तावन हजार के सी सी रोड एवं ग्राम पंचायत भोरदू,खरखड़ी,बंद,रामसिंह की चौकी,बड़ा उन्डवा,कोटबु, सन्दा ग्राम पंचायतों में रुपए 57,06,000/सत्तावन लाख छ हजार के विद्युतीकरण के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने पर विधायक सेना महेश पटेल  प्रेस नोट जारी कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जोबट विधानसभा में विकास के लिए में सदैव प्रयासरत हु और जोबट विधानसभा का सतत विकास करना ही मेरा लक्ष्य है मुझे शासन प्रशासन जहाँ कहीं भी जरूरत पड़ेगी जाऊँगी क्षेत्र का विकास करवाऊँगी आप लोगो ने जो मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है मैं उसपे खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगी !!आने वाल समय में इन कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.