संत रविदास जी की मूर्ति का आम्बुआ में समाज जनों ने स्वागत किया

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

संत शिरोमणि रविदास जी की एक मूर्ति आलीराजपुर के तीखी इमली क्षेत्र में स्थापित किया जाना है ,जिसके लिए राजस्थान से मूर्ति ले कर आलीराजपुर जाते समय आम्बुआ में समाज जनों ने भव्य स्वागत किया।


हमारे संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय पर तीखी इमली क्षेत्र में रविदास समाज के समाज गुरु संत श्री रविदास जी की 12 फरबरी को मूर्ति स्थापना की जाना है इसके लिए राजस्थान से मूर्ति बनवा कर आलीराजपुर लाया जा रहा था आम्बुआ होकर जाते समय हनुमान मंदिर चौराहे पर आम्बुआ रविदास समाज समिति के सदस्यों द्वारा ढोल मांदल के साथ पुष्प अर्पित करते हुए भव्य स्वागत किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.