आदिवासी समाज में व्याप्त कुरीतियों के कारण समाज का विकास नहीं हो रहा है : कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान
मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
हमारा आलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है हमारा आदिवासी समाज दिन रात कठोर मेहनत करता है इसके बावजूद वह पिछड़ा हुआ है गरीब बना हुआ है,इसके अनेक कारण हो सकते हैं मगर सबसे बड़ा कारण अंध विश्वास एवं समाज में व्याप्त कुरीतियां भी है।

उक्त विचार आम्बुआ में आयोजित आदिवासी समाज में व्याप्त डी 3 कार्यक्रम में म.प्र शासन के अनुसूचित जनजाति के कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने व्यक्त करते हुए आगे बताया कि आदिवासी समाज में दारू यानि कि शराब का प्रचलन अधिक है जिसके कारण लड़ाई झगडे होते हैं और लोग थाना कचहरी के चक्कर लगाते रहते हैं, इसके बाद दहेज प्रथा भी इन्हें बर्बाद करती है, वर्तमान में आधुनिकता की होड़ में डी.जे का उपयोग विवाह में किया जाता है जिससे भी धन आदि की हानि हो रही है,इन सब को यदि बंद नहीं किया जा सकता है तो कम तो किया जा सकता है उसे कम करना है, आगे बताया कि शासन की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ उठाया जा सकता है।

