दोस्तों के साथ नहाने गए पुलिसकर्मी की डैम में डूबने से मौत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर थाने की आखिरी सीमा के पास बने पनाल डेम में नानपुर के जमाई प्रेम पिता जाम सिह बघेल उम्र 27 वर्ष की डूबने से मौत हो गई, इससे नानपुर के आस पास शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम बड़वानी जिले के सेंधवा जेल में पदस्थ था। पिछले वर्ष ही उसकी शादी नानपुर की वर्षा पिता सुरला से हुई थी।  मुकाम सिह मोर्य ने बताया कि प्रेम बुधवार को  दोस्तो के साथ नहाने गया था तभी डेम में नहाते समय डूबने से मोत हो गई। धार जिले की डही पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कर जांच में लिया है। आज प्रेम सिंह का शव परिजनों को देकर अंतिम संस्कार किया जायेगा नानपुर से भी सेकड़ो ग्रामीणों ने पहुच कर श्रधंजलि दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.