5-G टॉवर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 सायबर ठग गिरफ्तार

0

आलीराजपुर। 5-G टॉवर में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 सायबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हे। उनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। 

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा बताया गया कि फरियादी महेश चौहान निवासी धोलखेड़ा नानपुर द्वारा दिनांक 03.02.2025 को थाना अलीराजपुर पर उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 01.02.2025  अलीराजपुर बाजार में  5-G  टॉवर में नोकरी दिलाने के नाम से पेम्पलेट अलीराजपुर बस स्टेण्ड प्रतिक्षालय मे लगा हुआ था । जिस पर  मोबाईल नम्बर 9219127105 लिखा था । जिस पर से फरियादी द्वारा कॉल कर नोकरी लगाने के संबंध में बातचीत करते मेरी मार्कशीट, आधार कार्ड को व्हाटस्एप पर मांगे गये, बाद मेरे से फार्म भरने के नाम से QR CODE के माध्यम से 5000/- रूपये तथा दुसरे QR CODE से प्रोसेसिंग  फिस के नाम से 8000/- रूपये  खाते मे जमा कराये गये । बाद मुझे एक 5 जी जियो का रजिस्ट्रेशन फार्म की खाली प्रति भेजा गया और जानकारी प्राप्त करने हेतु पेम्पलेट मे दिये गये नम्बर पर सम्पर्क करते बंद पाया गया जिस पर मुझे शंका हुई कि मेरे साथ नौकरी लगाने के नाम से सायबर धोखाधड़ी हो गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली अलीराजपुर पर अप.क्र. 63/2025 धारा 318(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल व उप पुलिस अधीक्षक बी.एल. अटोदे के मार्गदर्शन मे टीम का गठन किया गया । थाना प्रभारी अलीराजपुर सोनु सितोले के नेतृत्व मे उनि0 जयेन्द्र नायक, उनि0 सुनिल रंधे, उनि0 योगेन्द्र  मण्डलोई, प्र0आर0 104 हानुमंत मीना, आर0 305 भवानी, आर083 जयकिसन, व सॉयबर टीम- प्रआर0 06 दिलीप चौहान आर0 42 राहुल तोमर आर0 105 प्रमोद तथा आर0 126 संदीप के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों पर सायबर पोर्टल (NCRP PORTAL) मध्य प्रदेश में अलीराजपुर जिले के अलावा बड़वानी, खंण्डवा एंव मण्डला जिलें में तथा छत्तीसगढ़ में शिकायते दर्ज है।

अपराध करने का तरीका:-

आरोपी के द्वारा आपराधिक षडयन्त्र के तहत योजनापूर्वक तरीके से फर्जी पेम्प्लेट अलग-अलग राज्यों में  नौकरी देने के नाम से तथा व्हाट्सएप फेसबुक व इंस्टग्राम आदि पर सस्ते सामान बेचने का झांसा देकर सायबर धोखाधड़ी करते है। साइबर अपराध करने के तौर तरीको से भली भाति परिचित है, ये लोग अपनी पहचान छिपाने व पुलिस के पहुंच से दूर रहने के उद्देश्य से बाहरी राज्य मे अपराध घटीत करते है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः-

  1. बलराम पिता रामविलास गोस्वामी 32 वर्ष निवासी सिखढ़ीया थाना महाराजपुर जिला कानपुर (उ.प्र.) 

  2. शुभम पिता रामु गोस्वामी 27 वर्ष निवासी निवासी सिखढ़ीया थाना महाराजपुर जिला कानपुर (उ.प्र.) 

  3. शनि पिता रामु गोस्वामी 21 वर्ष निवासी सिखढ़ीया थाना महाराजपुर जिला कानपुर (उ.प्र.) 

आपराधिक विवरणः-

(1) थाना कोतवाली अलीराजपुर पर अप.क्र. 63/2025 धारा 318(4) बीएनएस ।

(2) सायबर पोर्टल पर दर्ज शिकयत कि सूची इस प्रकार हैः-

क्रमांक  राज्य जिला Ack no. फ्रॉड राशि

1 MADHYA PRADESH Badwani 32101250001898 10200/-

2 MADHYA PRADESH Badwani 32112240037041 1900/-

3 MADHYA PRADESH Khandwa 32107240020349 12000/-

4 MADHYA PRADESH Mandla 32107240021461 15500/-

5 CHHATTISHGARH 33309240018895

6 CHHATTISHGARH 33309240018989

7 CHHATTISHGARH 33309240019029

जप्त सामग्रीः- 

04 मोबाईल फोन, 08 सीमकार्ड, 04 एटीएम कार्ड, 03 आधार कार्ड, 01 पेनकार्ड तथा 7000  फर्जी पेम्पलेट  की जप्त की  गयी आरोपी के खाते मे बाकी धोखाधङी की राशी 13000/- रूपये का होल्ड सायबर सेल अलीराजपुर द्वारा लगवाया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.