आपसी विवाद में दो भाइयों की मौत, बहस के बाद विवाद ने लिया उग्र रूप

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

दो भाईयों के आपसी विवाद में हुई दोनो की मौत हो गई। ग्राम माछलिया में बीती रात दो सगे भाई बाबू पिता भुंदरू डामोर उम्र 52 साल एवम अकरम पिता भुंदर डामोर उम्र करीब 45 साल निवासी ग्राम माछलिया का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमे छोटे भाई अकरम ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया एवम कुछ देर के बाद खुद की भी मृत्यु हो गई । 

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम माछलिया निवासी बाबू पिता भुंदरू डामोर और उसका छोटा भाई अकरम डामोर रात को परिवार के साथ खाना खा कर घर के बाहर बने ढालिए के नीचे बैठ कर किसी बात पर बहस कर रहे थे एवम परिवार के अन्य लोग खाना खाने के बाद सो गए थे । अचानक दोनो की बहस कुछ ज्यादा बड़ गई जिसके कारण तैश में आकर अकरम ने अपने बड़े भाई को सर मैं लट्ठ से वार कर दिया बताया जा रहा है कि अकरम पैर से विकलांग था जिस वजह से उसके पास लट्ठ हमेशा ही साथ रहता था । आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग एवम अकरम के अन्य भाई वहा आए और बाबू को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामा लाया गया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । परिवार के अन्य लोगो द्वारा अकरम से पूछा की तूने ऐसा क्यों किया इस बात से घबरा कर अकरम की भी तबियत बिगड़ी और कुछ ही देर में उसकी भी मृत्यु हो गई । फिलहाल पुलिस ने हत्या कारित करने के संतर्भ मैं भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है तथा आगे की जांच जारी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.