दो जगह शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, विधायक प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ

0

उमराली/छकतला, शिवा रावत/ब्रजेश श्रीवास्तव

दो जगह टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया ।टप्पा तहसील छकतला में vcc क्रिकेट क्लब के तत्वधान में टूर्नामेंट शुरू किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा प्रथम पुरस्कार  33333-/ तथा द्वितीय पुरुस्कार 15555-/ सोंडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयड़िया,दुरसिंग कनेश,हरबन भाई द्वारा दिया जाएगा,शुभारंभ पर  सीमित अध्यक्ष बसंत किराड़,उपाध्यक्ष दुरसिंग कनेश सहित सीमिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। साथ ही उमराली से करीब ग्राम बड़ी वेगलगाँव पटेल फलिया में भी डेविल क्रिकेट क्लब ने ग्रामीण टूर्नामेंट की शुरुआत की जिसमें प्रथम पुरस्कार 15000-/ विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान द्वारा तथा द्वितीय पुरुस्कार 7000-/- लक्षमण बारिया,राहुल डावर,प्रकाश सस्तिया द्वारा दिया जाएगा,क्रिकेट शुभारंभ में ग्राम सरपंच खेमराज सोलंकी,हतेसिंह कनेश,संकर रावत आदि सिमिति सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.