आंचलिक पत्रकारिता को आज बढावा देने की आवश्‍यता, गोदी मीडिया से कलंकित हुई है पत्रकारिता

0

थांदला। वर्तमान समय में पत्रकारिता विषम परिस्थितियों से गुजर रही है । आंचलिक पत्रकारिता को आज बढ़ावा देने की आवश्‍यक्‍ता है। पत्रकारिता के वर्तमान परिदृश्‍य में क्षैत्रिय समाचार पत्र ही जनता की आवाज बनने का सामर्थ्य रखते हैं ।

यह बात वरिष्‍ठ पत्रकार एवं समाजवादी चिंतक रामस्परूप मंत्री ने कही । वे यहां स्वाधीनता सेनानी, भूतपूर्व सांसद एवं प्रख्यात पत्रकार कन्हैयालाल वैद्य की 117 वीं जयंति स्मृति व्याख्यानमाला में ‘‘मीडिया पर कार्पोरेट घराना का कब्जा’’ विषय के मुख्य वक्ता थे ।

 स्व.वैद्य की जन्म स्थली थांदला के नगर परिषद प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मी सुनिल पण्दा थी । अध्यक्षता नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक अरोरा ने की । विशेष अतिथि स्वाधीनता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्य एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र घोडावत थे । राष्‍ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के राजेन्द्रसिंग चैहान एवं ललित चैपडा रतलाम ने भी मंच साझा किया ।

 विषय को रेखांकित करते हूए मुख्य वक्ता मंत्री ने आगे कहा इन दिनों समाचार पत्रों में पूंजीपतियों का दबदबा हो गया है । गोदी मीडिया ने पत्रकारिता के सिद्धांतों एवं बुनियाद की कमर तोड दी है । वे बोले समाचार पत्रों के पंजीयन कार्यालय में इन दिनों देष में एक करोड चालीस लाख अखबार पंजीकृत है । जिसमें 22 हजार दैनिक समाचार पत्र है । कूल 900 चैनलों में से 91 पर पूंजीपतियों का कब्जा है ।

 अखबार जगत की हालत खराब है । समाचार पत्रों में जनता की बात कम और व्यावसायिकता की भरमार है । ऐसी स्थिति में जनता के सामने एक मात्र क्षैत्रिय अखबार का विकल्प है । मुख्य अतिथि उद्बोधन में श्रीमती पण्दा ने स्व. वैद्य को एक सच्चा निर्भिक एवं ईमानदार पत्रकार बताया । अध्यक्षीय भाषण में श्री अरोरा बोले स्व. वैद्य की कलम मे वो ताकत थी जिसने राजा को गददी से उतार दिया था । उन्हें उस काल में सच्ची एवं निर्भिक पत्रकारिता के कारण रियासतों से निर्वासित होना पड़ा । देशी रियासतों के विलीनीकरण में आपका योगदान रहा । विशेष अतिथि श्री घोडावत ने कहां देश की आजादी में स्व. वैद्य के योगदान से यहाॅं की माटी गौरवान्वित है । राष्‍ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के चौहान एवं चोपडा ने स्व. वैद्य की पत्रकारिता से युवा पीढी को प्रेरणा लेने की बात कहीं ।

 म.प्र शासन जनसम्पर्क विभाग व्दारा स्थापित स्व. कन्हैयालाल वैद्य स्मृति उज्जैन संभागीय आचंलिक पत्रकारिता पुरूस्कार से सम्मानित वरिष्‍ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया (नागदा) ने स्व. वैद्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । आरंभ में अतिथियों ने परिषद परिसर बालोद्यान में स्थित स्व. वैद्य एवं मामा बालेश्‍वर दयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण सूत की माला से किया । अतिथियों को स्वागत कार्यक्रम संयोजक वरिष्‍ठ पत्रकार क्रांतिकुमार वैद्य एवं पत्रकार मनोज उपाध्याय ने किया । स्वागत भाषण राष्‍ट्रीय पत्रकार मोर्चा के महानियंत्रक केसी यादव ने दिया ।

पत्रकारों का सम्मान

समारोह में राष्‍ट्रीय पत्रकार मौर्चा के श्री यादव की अगुवाई में उत्कृष्‍ठ पत्रकारिता के लिये डाॅं. उमेश शर्मा, श्री उपाध्याय, राजेष डामर, राजु धानक, फारूख शैरानी, सादिक खाॅन, कादर शेख आदि का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।

विधार्थी पुरस्कृत

स्व. वैद्य की स्मृति में संचालित वैद्य विधा निकेतन स्कूल के वार्षिक समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता विधार्थीयों को संचालिका क्रांति वैद्य एवं राहुल वर्मा की अगुवाई में अतिथियों ने पुरस्कृत किया । उत्कृष्‍ठ सेवा कार्य के लिये स्कूल की शिक्षिका पूजा वर्मा , अर्चना सोनी, लता को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सत्यनारायण शर्मा (बामनिया) ने किया । आभार स्व.वैद्य की पुत्री क्रांति वैद्य ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.