मिशन D3 को लेकर मथवाड़ में हुई बैठक, कैबिनेट मंत्री भी हुए शामिल

0

शैलेष कनेश, मथवाड़

मिशन D3 नियंत्रण मुहिम पूरे आलीराजपुर जिले में जोर – शोर से चल रही है। आज जिले दूर पहाड़ी व नर्मदा क्षेत्रो के गावों में भी जोर – शोर से चल रही हैद्ध 01फरवरी 2025 को  मिशन D3 के तहत मथवाड़ क्षेत्र के लगभग 31 ग्राम की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान तहसीलदार सोंडवा, सोंडवा जनपद अध्यक्ष उसान गरासिया,सोंडवा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयड़िया , नरिंग भाई सरपंच,D3 की सूत्रधार अलीराजपुर जिला स्तरीय टीम से सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा, जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, सामाजिक कार्यकर्ता कैरम जमरा, ऋतु लोहार, रायसिंह दादा जिला पंचायत सदस्य, दलसिंह भयड़िया, खेरवाड़ा सरपंच आदि शामिल हुए। पंचायत सदस्य सहित समस्त आसपास ग्राम के पटेल सरपंच उपस्थित रहें और D3 – दहेज- डीजे – दारू नियंत्रण को लेकर  अपनी सहभागिता सुझाव देकर समाज को मार्गदर्शन दिया।

कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने क्षेत्र लोगों से अपील की नशे से दूर रहें, यदि इस मिशन को सफल बनाना है तो इसकी शुरुआत अपने ही घर से करे, स्वयं से पालन करने पर ही दुनिया इसका पालन करेगी। बाल विवाह से दूर रहने व बेहतर शिक्षा व्यवस्था  के साथ सभी बच्चो को स्कूल पहुचाने के लिए जनजागृति की आवश्यकता को बल दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा ने कहा है कि हमारे आर्थिक व मानसिक पिछड़ेपन के पीछे का मूल कारण ही D3 है, इस पर नियंत्रण करके  ही समाज का उत्थान हो सकता है। वही जयस के प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत ने कहा कि मथवाड़ क्षेत्र मथिया भील की कर्मभूमि है, उनके इतिहास को जानने की आवश्यकता है। गुजरात से रणजीत भील जिला पंचायत सदस्य, सामजी भाई पटेल, कानजी भाई भील ने आकर अपना ओजस्वी वक्तव्य रखा।

बैठक में सामाजिक सुधार हेतु कई मुद्दों पर चर्चा की गई

विदेशी शराब शादी नुक्ता इंद पाटला गाता आदि में प्रतिबन्धित किया गया। शादी में एक या दो DJ बजा सकेंगे अधिक होने पर दंड कर शादी वाले घर परिवार पर कार्यवाही करवाई जाएगी। शादी ब्याह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन स्थल के आसपास शराब की दुकान लगाकर बेचना, तितली भवरा व जुआ खेलना बंद हो। बैठक में भिलाला समाज का देजा 15575 रुपये औऱ भील समाज मे  50575 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया,  व सुझाव मांगे गए, जिस पर सभी गांवों में झगड़ा भांजना, घर मे पहले से पत्नी हो हुए ओरत से शादी करना, आदि के रेट, मापदण्ड पर भी चर्चा  के बाद, हर गाँव से प्रस्ताव लेकर अंतिम प्रस्ताव के माध्यम से सहमति बनाने को कहा गया। चर्चा में शिक्षा स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर भी विचार मंथन किया गया। जिसका समाधान  मिशन से होकर निकलेगा। इस बैठक के लिए युवा नेता राहुल भयड़ीया, शैलेश कनेश, राकेश अजनार, मथवाड़ सरपंच भलसिंह भाई, कमलसिंह भयडिया व आसपास के सभी सरपंच पटेलों का सराहनीय योगदान रहा।

बैठक में सुरसिंह गेंदरिया चिलवट, दिलीप पटेल मथवाड, दिलीप सेमलिया मथवाड प्रचार प्रसार में सराहनीय योगदान, नवेलशिंग जनपद सदस्य मथवाड, कांति पटेल दुधवी, कुर्सियां जनपद सदस्य दुधवी, सायसिंह पटेल चिलवट, भीमसिंह पटेल वाकनेर, बुदला पटेल किटी, जुवान सिंह सरपंच छकना की माल, दलसिंह सरपंच खेरवाड़ा, रतन सरपंच खुंदी, रोहित पडियार आंजनबारा, जयसिंह ठाकरवा जनपद सदस्य खुंदी सामजी सरपंच प्रतिनिधि खोड़ाआम्बा कछला चौधरी बूरमा विजय कनेश रोसिया  गुरजी कनेश, सामजी आदि उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.