नर्मदा की पाइप लाइन फूटने से किसान की फसल हुई बर्बाद

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले में नानपुर के मोरासा गांव में फिर एल एंड टी कम्पनी की पाइप लाइन फूटने से किसान की फसल बर्बाद हो गई। ये नर्मदा की पाइप लाइन है। खेतों से होकर गुजर रही ये पाइप लाइन लंबे समय से किसानों के लिए परेशानी बनी हुई है। पिछले वर्ष भी किसान की जमीन और फसल पाईप लाईन फूटने से बर्बाद हो गई थी, पानी के कारण उपजाऊ जमीन पत्थरो में तब्दील हो गई थी। वहीं आज सुबह जनप्रतिनिधियों राजेश चौहान राजू अन्य लोगो ने बताया कि अंगरसिंह पिता रायसिंह व प्रताप पिता नाहरसिंह मोरासा भयडी फलिया की गेहू व मूंगफली की फसल पानी बहा ले गया। पटवारी राजाराम को सूचना मिलते ही पानी को बंद करवाया गया। फूटी हुई लाईन को जोड़ने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया मुआवजे की मांग भी पीड़ितों को दिलाई जाए  पिछले वर्ष भी किसान को कम मुआवजा दिया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.