दिन दहाड़े महिला से मंगलसूत्र लूटने वाला आरोपी 4 दिन के भीतर किया गया गिरफ्तार

0

आलीराजपुर। घटना दिनांक 27.01.2025 को कस्बा आम्बुआ में एक अज्ञात मोटर सायकल बदमाश ने दिन दहाड़े किसी व्यक्ति का पता पुछने के बहाने फरियादीया का ध्यान भटकाकर फरियादीया के गले मे पहना मंगल सुत्र जिसमें सोने का पेंडिल एवं 8 सोने के मोती कीमत 33 हजार रूपये का छीन कर फरार हो गया। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना आम्बुआ में अज्ञात मोटर सायकल सवार बदमाश के विरुध्द अपराध क्र. 25/2025 धारा 304(2) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर तत्काल SDOP जोबट नीरज नामदेव को अज्ञात आरोपी को गिरफ़्तार करने निर्देशित किया गया था, जिसका सतत रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल पर्यवेक्षण कर रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी आम्बुआ मोहन डाबर द्वारा घटना दिनांक से ही अज्ञात बदमाश की तलाश हेतु टीम बनाकर कस्बा आम्बुआ में लगे सीसीटीवी केमरे खंगालना शुरु किये तथा अलीराजपुर पुलिस के द्वारा चोरी/लूट संबंधी अपराधियों का 10 वर्ष का डाटा संकलित कर बुकलेट तैयार की गई थी, बुकलेट का विमोचन पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्रामीण जोन इंदौर के द्वारा जोनस्‍तर पर दिनांक 29.01.25 को किया गया था। विमोचित बुकलेट के टॉप 30 अपराधियों का रिकॉर्ड खंगालना प्रारंभ किया तो पाया कि बुकलेट के पृष्ठ क्रमांक 7 पर उल्लेखित अपराधी का चेहरा सीसीटीवी में आए हुए अपराधी से मैच होने पर पुलिस टीम ने उक्त अपराधी के बारे में थाना अलीराजपुर से जानकारी प्राप्‍त कर अज्ञात लूट के आरोपी को मात्र 04 दिन में पकड़नें मे सफलता प्राप्‍त की है। लूट के आरोपी की पहचान सलमान पिता सरफुद्दीन मकरानी उम्र 33 साल नि. अलीराजपुर रणछोड़राय मार्ग मुर्गी बाजार के रूप में हुई । आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना स्‍वीकार ककी गई। आरोपी के कब्‍जे से लुटे गये मंगल सुत्र सोने का पेंडिल एवं 8 सोने के मोती कीमत लगभग 33 हजार रूपये का जप्त किया गया तथा आरोपी सलमान से थाना आम्बुआ के अन्य संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के बारे मे सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपी सलमान द्वारा थाना आम्बुआ के अप.क्र. 226/2024 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. में भी एक सोने की चेन, सोने के कान के टाप्स व नगदी 20000 रुपये, अन्य साथीयो के साथ चोरी करना कबुल किया है। आरोपी सलमान द्वारा हाल ही में थाना राणापुर जिला झाबुआ में भी मंगल सूत्र झपटमारी करना कबुल किया गया है। आरोपी बदमाश सलमान के विरुध्द थाना अलीराजपुर मे 06 थाना कुक्षी जिला धार मे 02, थाना रानापुर जिला झाबुआ मे 01 एवं थाना गरबाडा दाहोद गुजरात मे 01 अपराध पंजीबद्ध है। 

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने में संपूर्ण पुलिस टीम की सराहना की है तथा पूरी टीम को प्रथक से पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी उनि. मोहनसिंह डावर, सउनि. विजय वर्मा, सउनि कालुसिंह अलावा , सउनि. समीर खान, आर. 302 जुवानसिंह , आर. 466 गिरधारी, आर. 281 दिलीप, आर. 280 अरूण, आर. 131 राकेश मोरी, आर. 428 राकेश सिंगाड़, आर. 484 जेराम डावर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.