सरपंच ने छात्रावास जाकर बच्चों से की चर्चा, समस्याएं भी जानी

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

ग्राम पंचायत रिगोंल के सरपंच महेश भूरिया ने गांव के बालक छात्रावास में जाकर बच्चों से मुलाकात की और बच्चों की समस्या जानी। सभी बच्चों से बातचीत की। छात्रावास अधीक्षक को भी बच्चो में आपसी भाईचारा बनाए रखने की शिक्षा देने को कहा और बोर्ड की परिक्षा नजदीक है बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करने को कहा। छात्रावास के रात्रि चोकिदार को भी बच्चों की  हर हरकत पर नजर रखने को कहा और बच्चों के द्वारा अगर कोई रात मे आपसी बोलचाल होती हो तो अधीक्षक को सूचना देकर समझाइश देने कि जवाबदारी चोकिदार की है। सरपंच के द्वारा बच्चों को समझाते हुए कहा कि आपके माता-पिता आपके भविष्य को आगे बढ़ाने के दिन रात मेहनत में लगे हैं। इसलिए अच्छी पढ़ाई कर आगे बढ़े और अपने गांव माता-पिता का नाम रोशन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.