जितेंद्र वर्मा, जोबट
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बोरी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 28 जनवरी 2025 को जोबट अनुभाग के सुदुर ग्राम रणजीतगढ़ मे “आपकी पुलिस आपके द्वार” जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन किया गया। खाटला बैठक में बडी संख्या में ग्राम बोरी, बेहडीया, चुलिया एवं रणजीतगढ के आमजन, जनप्रतिनिधि, सरपंच, पटेल, कोटवाल एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुये।
खाटला बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग जोबट श्री अर्थ जैन एवं अन्य पुलिस अधिकारियों का आदिवासी पारम्परिक ढोल/मांदल बजाकर हर्षउल्लास के साथ गरिमामय तरीके से स्वागत करते हुये कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। पश्चात स्थानीय ग्रामीणजनों को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग जोबट अर्थ जैन, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा बी0एल0 अटोदे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव से परिचय करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बोरी निरीक्षक नेपालसिंह के द्वारा ग्राम रणजीतगढ संक्षिप्त परिचय पर प्रकाश डालते हुये अधिकारीगणों को अवगत कराया।
