अंतरवेलिया। ग्राम पंचायत अंतरवेलिया में गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह गांव में स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। इसके बाद ग्राम पंचायत अंतरवेलिया में सरपंच अर्चना भूरिया ने ध्वजारोहण किया। नगड़िया सरपंच, मेहंदीखेड़ा, सरपंच झायड़ा सरपंच ने भी अपनी-अपनी पंचायतों में झंडावंदन किया।
