प्राण प्रतिष्ठा महोत्वव का आयोजन किया, हवन पूजन हुआ

0

अंतरवेलिया। ग्राम झायड़ा में अम्बे माता मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव 21 जनवरी से शुरू हुआ। 22 जनरी को हवन पूजन हुआ। इस दिन भंडारा भी हुआ। कार्यक्रम में कमल महाराज, वरसिंह भगत, मुकेश मेगजी अमलियार, अमरसिंह वसुनिया, बापू राजेश वसुनिया रामलाल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.